November 20, 2023


जांजगीर-चांपा पुलिस 32 पाव देशी प्लेन अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार नैला पुलिस की कार्यवाही*

✳️प्रेस विज्ञप्ति✳️

जांजगीर-चांपा पुलिस


*⏺️ 32 पाव देशी प्लेन अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार  नैला पुलिस की कार्यवाही*


*⏺️आरोपी विवेक सिंह सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी दर्रीपारा नैला चौकी नैला थाना जांजगीर*


*⏺ आरोपी के कब्जे से 32 पाव देसी प्लेन शराब एवं एक होंडा शाइन मोटर साइकिल  क्रमांक सीजी 11-AV- 4477  बरामद किया गया ।*

 

*⏺️ आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*


 ⏩  चौकी नैला पुलिस को दिनांक 20. 11. 2023 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम सरखो शराब भट्टी की ओर से मोटर साइकिल में अवैध शराब लेकर नैला की ओर आ रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया, *सरखों अटल चौक के पास घेराबंदी किया जहां शराब भट्टी सरखों की ओर से आते एक मोटरसाइकिल दिखा जिसे रोक कर पकड़ा गया आरोपी को नाम पूछने से अपना नाम विवेक सूर्यवंशी बताया जिसके कब्जे से 32 पाव देसी प्लेन शराब एवं एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11-AV- 4477 होंडा शाइन को बरामद किया गया* 


⏩ आरोपी विवेक सिंह सूर्यवंशी  निवासी दर्रीपारा नैला चौकी नैला के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 20.11.2023 को गिरफ्तार कर *धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया*।


Advertisement

 ⏺️ उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े, आरक्षक राजेश कश्यप,  शैलेंद्र राठौर एवं चौकी नैला स्टॉप  का सराहनीय योगदान रहा।


Related Post

Advertisement



Tranding News

Get In Touch